Indian News : कोरबा | कोरबा में बुधवार को सरकारी स्कूल का छज्जा गिर गया | जिसकी चपेट में आने से 13 बच्चे घायल हो गए है । तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पसान क्षेत्र स्थित दर्री प्राथमिक स्कूल में हुए हादसे की सूचना मिलने पर डिप्टी CM अरुण साव पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए । उन्होंने कहा कि, मामले की जांच कराई जाएगी । जो भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे, उन पर कार्रवाई होगी । बताया जा रहा है कि, प्राथमिक स्कूल में दोपहर को बच्चे बरामदे में बैठकर मिड-डे-मील खा रहे थे । उसी दौरान छज्जा बच्चों के ऊपर गिर पड़ा । हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन भी स्कूल पहुंच गए और बच्चों को निकाला ।
पुलिस ने पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को भर्ती कराया । वही 3 बच्चों की हालत गंभीर होने की वजह से कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया । बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे अचानक से तेज आंधी चलने लगी । इसी में स्कूल के सामने का हिस्सा टूट गया और छज्जे का आधा हिस्सा बच्चों पर आ गिरा ।