Indian News : छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंत्रियों के लिए नए-नए कमरे बनाए गए हैं। इन कमरों की खासियत ये है कि इसमें मंत्री आराम करने के साथ-साथ अपने विभागीय कामों को भी निपटा सकेंगे। इन कमरों का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया । इस बजट सत्र से ही मंत्रियों को कमरे अलॉट कर दिए जाएंगे।

विधानसभा भवन में करीब 10 करोड़ रुपयों की लागत से 14 कमरे तैयार किए गए हैं। इन कमरों में 12 कमरे राज्य के मंत्रियों को, एक कमरा मुख्य सचिव को और एक कमरा विधानसभा उपाध्यक्ष को दिया जाएगा। VIP लोगों को दिए जाने वाले इन कमरों में नया डबल डोर फ्रिज, 51 इंच की बिग LED TV समेत एयर कंडीशनर लगे हुए हैं। इन कमरों में एंट्री करते ही सबसे पहले गद्देदार सोफे से बना वेटिंग एरिया है।

इसके अंदर जाने पर एक बड़ा कमरा है, जिसमें मंत्रियों के विभाग के काम के लिए मीटिंग हॉल बनाया गया है। इस मीटिंग हॉल से लगकर एक कमरा है, जिसमें बेड, टी-टेबल, कुर्सी और LED टीवी मौजूद है। इन TV में विधानसभा की भी तस्वीर देखी जा सकती है।

दीवार पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति

इन कमरों की दीवारों पर छत्तीसगढ़ की लोक कला को दिखाते हुए खूबसूरत पेंटिंग लगी हुई है। साथ ही यहां दरवाजों पर भी खूबसूरत नक्काशी किए हुए फ्रेम लगे हैं। ये नक्काशी आर्ट देखने में काफी महंगा लग रहा है।

1 मार्च 2023 को छत्तीसगढ़ विधानसभा हाईटेक होने जा रही है। विधानसभा संबंधित तमाम सूचनाएं अब मोबाइल एप उपलब्ध होगी। विधानसभा एप की लॉन्चिंग होने के बाद आम जनता भी सीधे विधानसभा की सूचनाओं और कार्यों की जानकारी रख सकेगी। इसमें बजट का प्रश्न-उत्तर, विधानसभा सदस्यों की जानकारी के साथ राज्यपाल की स्पीच और बजट भाषण भी मिलेगा।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page