Indian News : Top Stocks to Invest for Short Term: जियो पॉलिटिकल रिस्क के चलते दुनियाभर के बाजारों पर दबाव है. घरेलू बाजार में भी भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल अभी बाजार में अनिश्चितता का माहौल है और नियर टर्म में वोलैटिलिटी बने रहने की आशंका है. लेकिन इस बीच टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयर बेहद मजबूत नजर आ रहे हें और उनमें शॉर्ट टर्म में अपसाइड मूवमेंट देखने को मिल सकता है. अगर आप भी 3 से 4 हफ्ते के दौरान बाजार में पैसे लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो इन मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे ही कुछ टेक्निकल पिक की जानकारी दी है, जिनमें 3 से 4 हफ्तों में तेजी आ सकती है. इनमें Avenue Supermarts, Birla Cable Limited, Maruti Suzuki India और Gujarat Narmada Valley Fertilizers and Chemicals Limited शामिल हैं.

Avenue Supermarts

CMP: 4188 रुपये
बॉय रेंज: 4188-4108 रुपये
स्टॉप लॉस: 3940 रुपये
अपसाइड: 6%-10%Avenue Supermarts का स्टॉक पिछले 5 हफ्तों से क्लोजिंग बेसिस पर 3907 के लेवल के आस पास कंसोलिडेशन मोड में है. यह मजबूत कंसोलिडेशन 200-day SMA यानी 4044 के लेवल के सपोर्ट के साथ है. हालांकि कंसोलिडेशन में वॉल्यूम बढ़ना यह संकेत है कि इसमें निचले सतरों से पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. डेली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 4410-4550 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

GNFC

CMP: 547 रुपये
बॉय रेंज: 545-535 रुपये
स्टॉप लॉस: 504 रुपये
अपसाइड: 8%-15%

डेली चार्ट पर स्टॉक में अर्लियर ब्रेकआउट जोन 520-500 के लेवल से रीबाउंड देखने को मिला है. शेयर में हॉयर टॉप्स और हॉयर बॉटम्स की सीरीज बनाने के लिए मजबूत अप ट्रेंड दिख रहा है. शेयर में ब्रेकआउट बढ़े वॉल्यूम के साथ हुआ है जो यह संकेत है कि इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 Day SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. वीकली और मंथली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में हैं. शेयर में 585-620 के लेवल तक तेजी आ सकती है.

Birla Cable Limited

CMP: 134 रुपये
बॉय रेंज: 133-128 रुपये
स्टॉप लॉस: 115 रुपये
अपसाइड: 14%-20%

शेयर में हॉयर टॉप्स और हॉयर बॉटम्स की सीरीज बनाने के लिए मजबूत अप ट्रेंड दिख रहा है. वीकली चार्ट पर स्टॉक ने राउंडिंग फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है. जिससे लगातार अपसाइड ट्रेंड का संकेत है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 Day SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. डेली, वीकली और मंथली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में हैं. शेयर में 149-157 के लेवल तक तेजी आ सकती है.

Maruti Suzuki India Limited

CMP: 8355 रुपये
बॉय रेंज: 8350-8190 रुपये
स्टॉप लॉस: 7980 रुपये
अपसाइड: 5%-8%

पिछले 3 से 4 हफ्ते से स्टॉक अपने 1 साल का ब्रेकआउट जोन 8300-8250 मैनेज करने में कामयाब रहा है. शेयर में 50-day SMA (8121) सपोर्ट जोन से ब्रेकआउट देखने को मिला है. शेयर में ब्रेकआउट बढ़े वॉल्यूम के साथ हुआ है जो यह संकेत है कि इसमें पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. शेयर अपने 50, 100 और 200 Day SMA के पार बना हुआ है जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. शेयर में 8700-8950 के लेवल तक तेजी आ सकती है.

Disclaimer – The report and article is base on the experts comments and indiannews.live is not responsible for any kind of profit or loss of the share.

You cannot copy content of this page