Indian News : अमरनाथ गुफा ( amarnath) के पास बादल फटने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है। 45 लोग अभी लापता हैं। सेना ने आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन ( rescue operation) शुरू कर दिया। 6 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया।
शुक्रवार की देर रात को अमरनाथ यात्रा ( amarnath yatra) के लिए तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू बेस कैंप से कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस शिविरों के लिए रवाना हुआ। एक तीर्थ यात्री ने कहा कि हम पहलगाम की ओर जा रहे हैं। भगवान भोलेनाथ ( god bholenath) सभी तीर्थयात्रियों की रक्षा करेंगे।
पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी
बादल फटने के कारण पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश ( rainfall) से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए।
शुक्रवार ( friday)शाम 5 बजकर 30 मिनट बादल फटा
शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट बादल फटा था। जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। इस घटना में मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं।ITBP ने बताया कि 15 हजार लोगों को पवित्र गुफा के पास से सुरक्षित पंचतरणी ले जाया गया है।