Indian News : राजस्थान | राजस्थान पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड जगदीश बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद अब SOG की टीम ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें 15 सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है जो राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे थे। इनपर आरोप है कि पुलिस एसआई परीक्षा 2021-22 में नकल करके पास की है। वहीं, इस मामले में सीएम भजन लाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, “मोदी जी की गारंटी” मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी! नए भारत के नए राजस्थान में पेपर लीक पर कसी जा रही लगाम। पेपरलीक पर रोकथाम हेतु गठित एसआईटी को मिली बड़ी सफ़लता – उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में SIT की बड़ी कामयाबी, 15 लोग हिरासत में।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

परीक्षा टॉपर सहित 15 संदिग्ध (प्रशिक्षु) जो RPA जयपुर व RPTC किशनगढ़ में प्रशिक्षणाधीन हैं, उनसे SOG में SIT द्वारा पूछताछ की जा रही है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को भी पेपरलीक के खिलाफ जानकारी SIT की Helpline 9530429258 पर साझा करें। बता दें कि SOG ने सभी 12 सब-इस्पेक्टर को राजस्थान पुलिस अकादमी से गिरफ्तार किया है जो प्रशिक्षण ले रहे थे। वहीं, एक को पीटीएस किशनगढ़ और दो को उनके घर जालौर और बाड़मेर से गिरफ्तार किया गया है।

Read More >>>> गार्डन में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका..| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page