Indian News : जयपुर | जयपुर में देर रात एक बार फिर 16 लड़कों ने बाल सुधार गृह से भागने की कोशिश की। बाल अपचारियों ने भागने के लिए बाथरूम की दीवार तोड़ दी। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। इसके चलते बाल अपचारी भागने में नाकाम हो गए। इसके बाद बाल सुधार गृह की तलाशी ली गई। बाल अपचारियों के पास लोहे के पाइप और पत्तियां मिली। बाल सुधार गृह से भागने की कोशिश करने वाले 16 लड़कों के खिलाफ ट्रांसपोर्ट नगर थाने में केस दर्ज करवाया गया है। घटना जयपुर के सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह की है। पुलिस ने बताया- बाल सुधार गृह के केयर टेकर कन्हैयालाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस और सुरक्षा गार्ड को देखकर बाल अपचारी बैरेक की तरफ भाग गए। उनके हाथ में लोहे की पत्तियां और पाइप थे।
चेक करने पर बाथरुम की दीवार में लगी 3 टाइल्स टूटी हुई थी। उसी जगह से दीवार भी टूटी हुई मिली। रिपोर्ट में बताया- बाल अपचारियों के भागने की कोशिश करने को लेकर अफसरों को बताया गया। बाल सुधार गृह में रह रहे सभी किशोर बालिग हैं। तलाशी लेने पर गद्दों के नीचे लोहे की दो पत्तियां और एक पाइप मिला।SI ममता ने बताया कि विशेष गृह में रह रहे सभी किशोर सजायाप्ता और बालिग हैं। तलाश में मिली लोहे की पत्तियों और पाइप को जब्त कर लिया गया है। सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Read More >>>> लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व वायु सेना राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने की BJP जॉइन….