Indian News : बीजापुर । प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। बस्तर दौरे के दौरान ओम माथुर लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं । बस्तर दौरे के दौरान आज ओम माथुर आज बीजापुर पहुंचे और कांग्रेस और जेसीसीजे को बड़ा झटका दे गए । यहां करीब 30 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

मिली जानकारी कांग्रेस और जेसीसीजे को छत्तीसगढ़ में बड़ा झटका लगा है। बीजापुर जिले में कांग्रेस के 16 और जेसीसीजे के 14 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इन सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने भाजपा की सदस्यता दिलाई है।

वहीं, बीजापुर के बाद ओम माथुर दंतेवाड़ा पहुंचे । यहां उन्होंने मां दंतेश्वरी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की है। दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान वे स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे ।

You cannot copy content of this page