Indian News :  हैदराबाद में अपनी किडनी ऑनलाइन बेचने की कोशिश कर रही एक 16-वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर 16 लाख गंवा दिए। दरअसल, लड़की अपने पिता को बताए बिना उनके खाते से निकाले गए 2 लाख लौटाना चाहती थी। बकौल रिपोर्ट्स, लड़की को किडनी के बदले 3 करोड़ की पेशकश हुई थी और 16 लाख जमा करने को कहा गया था।

छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर प्रवीण राज नाम के एक शख्स से बातचीत की थी। उसने छात्रा से पहले टैक्स और पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर 16 लाख रुपए भी मांगे। छात्रा ने 16 लाख रुपए पेंमेंट किए तो फिर उसने अपना पैसा मांगा। ठग ने छात्रा से 50% पेमेंट ऑपरेशन के दौरान और बाकी बचे रुपए ऑपरेशन के बाद करने को कहा। इसके लिए उसने छात्रा से सिटी बैंक में अकाउंट भी खुलवाए और फर्जी ऐड्रेस पर दिल्ली भी बुलाया।

छात्रा के पिता ने कहा कि उन्होंने अपना एक ATM बेटी को दिया था। इससे नवंबर में कैश निकाला गया था। पिता के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी से वापस घर आने को कहा था, लेकिन वह घर न जाकर कहीं और चली गई। पिता ने पुलिस में केस दर्ज कराई। जब पुलिस ने तलाश शुरू की तो छात्रा NTR नगर के जगय्यापेटा में अपनी एक दोस्त के घर पर मिली।

You cannot copy content of this page