Indian News : मध्यप्रदेश | औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र में जय नगर काॅलोनी में रहने वाले 16 वर्षीय युवक ने देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
Read More<<<घर के अंदर मिला विवाहित जोड़ा का शव, Suicide या Murder | Madhya Pradesh
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बहुत मशक्कत के बाद दरवाजा खोला गया तो बालक पंखे के हूक में रस्सी के सहारे लटका हुआ था । मृतक अपने भाई-भाभी के साथ यहां रहता था । पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि सितला माता मंदिर के पास जय नगर काॅलोनी में किराए से रहने वाले एक 16 वर्षीय बालक ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है और दरवाजा अंदर से बंद है।
घटना के समय मृतक के भाई राहुल निगवाल व भाभी घर पर नही थे । उनके घर आने के पर जब दरवाजा नही खुला तो पुलिस को सूचना दी गई । फिलहाल शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में रखवाया गया है । मृतक मूल रूप से बड़वानी जिले का रहने वाला था और कुछ समय से अपने भाई-भाभी के पास आकर रहने लगा था । मृतक के भाई राहुल के अनुसार पता नहीं क्यों उसने ये कदम उठाया ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153