Indian News : रायपुर | जिले में जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर जुआ एवं सट्टा खेलने/खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 27-28.02.2022 की दरम्यानी रात सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत विकास नगर स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी सायबर सेल एवं थाना प्रभारी गुढ़ियारी को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर मकान को चिन्हांकित कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान में ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 4,62,500/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त किया जाकर जुआरियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 91/22 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
जुआरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- शुभम पटले पिता हरिप्रसाद पटले उम्र 22 वर्ष निवासी अशोक नगर गुढ़ियारी रायपुर।
- जितेन्द्र कृपलानी पिता रमेश कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी इन्द्रप्रस्थ आरडीए कालोनी थाना डी डी नगर रायपुर।
- अजय पृथवानी पिता दीपक पृथवानी उम्र 22 वर्ष निवासी आरडीए कालोनी इन्द्रप्रस्थ थाना डी डी नगर रायपुर।
- नागेश्वर साहू पिता जीवराखन उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कान्दुल थाना मुजगहन रायपुर।
- मनीष शर्मा पिता प्रकाश शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी श्रीनगर थाना गुढियारी रायपुर।
- दीपक वर्मा पिता टेकराम वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी बडा अशोक नगर थाना गुढियारी रायपुर।
- धनंजय सिंह पिता विष्णुदेव सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी एमआईजी-2 सेक्टर 02 थाना डीडी नगर रायपुर।
- बिट्टू ऊर्फ रोशन पिता रामकुमार कृपलानी 35 वर्ष निवासी इन्द्रप्रस्थ आरडीए कालोनी थाना डी डी नगर रायपुर।
- राकेश डोंगरे पिता तीर्थराज उम्र 26 वर्ष निवासी जनता कालोनी सत्यम कम्प्युटर थाना गुढियारी रायपुर।
- मंजीत सिंह पिता बलवंत सिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष सा. गोंदवारा रोड अनुग्रह रेसीडेंसी थाना खमतराई रायपुर।
- महेश यादव पिता स्व. नंदकुमार उम्र 29 वर्ष निवासी शुक्रवारी बाजार थाना गुढियारी रायपुर।
- सुनील टण्डन पिता हरिशंकर उम्र 30 वर्ष निवासी पिरदा थाना विधानसभा रायपुर।
- जीतू दीप पिता श्री प्रसाद दीप उम्र 32 वर्ष सा. सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार।
- लोकेश गेण्डरे पिता स्व. राजकुमार गेण्डरे उम्र 21 वर्ष निवासी पिरदा थाना विधान सभा रायपुर।
- गौरव हेपड पिता बलवंत राव हेपड उम्र 28 वर्ष निवासी बूढ़ापारा सप्रेशाला थाना कोतवाली रायपुर।
- रामकुमार गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी रामनगर शीतला पारा थाना गुढियारी रायपुर।
- मो. हसन पिता मो. आजम उम्र 43 वर्ष निवासी गौतम नगर के सामने गली थाना आजाद चैक रायपुर।