Indian News : मिजोरम | मिजोरम में बुधवार को निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई । वहीं कई मजदूर लापता हो गए, जिनकों ढंूढ़ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।
ये हादसा राजधानी आइजॉल से 20 किलोमीटर दूर बैराबी को सायरांग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहंे पुल पर हुआ । बताया जा रहा है कि नदी पर तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गर्डर 341 फीट नीचे गिर गया, जिससे ये हादसा हुआ । हादसे में 17मजदूरों की मौत हो गई, वहीं कई मजदूर नदी में पानी के तेज बहाव में बह गए जिसको रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर ढूंढा जा रहा है । हादसे में बंगाल के भी मजदूरों की जान गई हैं । पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी घटना पर दुख जताया है ।
@indiannewsmpcg