Indian News : दार्जिलिंग | पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सोमवार सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन कोलकाता के सियालदाह स्टेशन जा रही थी और सिलीगुड़ी के रंगापानी क्षेत्र में एक मालगाड़ी ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद बोगियां एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई हैं। इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और करीब 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद 19 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दार्जिलिंग में हुए इस हादसे के बाद कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और 19 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। फिलहाल, रेल कर्मी हादसे के बाद रूट को दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं। ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन से बगडोगरा और अलूबारी रोड रूट पर डायवर्ट कर दी गई हैं।

ट्रेन हादसे की वजह से 19 ट्रेन कैंसिल

  • नई जलपाई गुड़ी से उदयपुर को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (19602)
  • डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (205030)
  • डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12423)
  • अगरतल्ला-रानी कमलापति जाने वाली स्पेशल ट्रेन (01666) 
  • सियाल्दा से न्यू अलीपुरद्वार जाने वाली पदातिक एक्सप्रेस (12377) 
  • नागरकोविल से डिब्रूगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेन (06105) 
  • नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्प्रेस (20506)  
  • नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्प्रेस (12424)
  • हावड़ा से नई जलपाई गुड़ी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22301)
  • गुवाहाटी से हावड़ा साराइघाट जाने वाली एक्सप्रेस (12346)
  • कामाख्या से आनंद विहार जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12505)
  • गुवाहाटी से बैंगलुरू जाने वाली एक्सप्रेस (12510)
  • नई जलपाई गुड़ी से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22302)
  • कमख्या से गया जाने वाली एक्सप्रेस (15620)
  • डिब्रूगढ़ से हावड़ा जाने वाली कामरूप एक्सप्रेस (15962)
  • गुवाहाटी से ओखा जाने वाली एक्सप्रेस (15636)
  •  न्यू तीनसुकिया से तांबरम जाने वाली एक्सप्रेस (15930) 
  • बामनहाट से सियाल्दा जाने वाली उत्तरबंग एक्सप्रेस जाने वाली (13148) 
  • डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी जाने वाली एक्सप्रेस (22504) 

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page