Indian News : भिलाई। मल्लाह पारा सुपेला निवासी विजय वानखेड़े दिनांक 29.01.2022 को रात्रि 09.00 बजे अपनी स्कूटी क्रमांक CG 04 H W 5622 को गदा चौक के पास स्कूटी
खड़ी कर मार्केट गया था।
मार्केट से वापस आया तो देखा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूटी को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध कमांक 89/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बी.एन.मीणा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर आर.के.जोशी के मार्गदर्शन में मुखबीर सूचना के आधार पर गोविन्द सरोज उर्फ गोविंदा पिता स्व. अमृत लाल उम्र 19 साल निवासी मंगल मार्केट हनुमान मंदिर रोड वार्ड 3 कोहका भिलाई को कड़ी पूछताछ करने पर प्रार्थी का एक्टीवा चोरी करना स्वीकार किया तथा एक्टीवा वाहन कीमती 25,000 रूपये पुलिस को जप्त कराया।