Indian News : सूरजपुर | छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत तेलसरा में करंट की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत हो गई । बताया जा रहा है, रविवार सुबह दोनों किसान अपने खेत में उड़द दाल की फसल देखने गए थे । जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाए गए बिजली तार की चपेट में आ गए। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है । जानकारी के मुताबिक, किसानों की पहचान चंद्रपुर निवासी घरभरन नेताम (55) और प्राणशाय मार्को (45) के रूप में हुई है । तड़के सुबह 4:30 बजे दोनों अपने खेत की ओर गए थे। जहां से ट्यूबवेल से थोड़ी दूरी पर वायर फिनिशिंग झटका मशीन की वायरिंग की गई थी ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिससे जानवर खेत के अंदर न घुस सकें । इसी दौरान दोनों किसान करंट की चपेट में आ गए । दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । जब ग्रामीण घूमने आए, तो वो तार से चिपके मिले। इसकी सूचना और पुलिस को दी गई । पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है । कोतवाली एसआई पीयूष चंद्राकर ​​​​​​​का कहना है कि, शुरुआती जांच में करंट से मौत होना पाया गया है, लेकिन पीएम के बाद मौत की असल वजह साफ हो पाएगी । बिजली कनेक्शन को लेकर भी जांच की जा रही है । फिलहाल मामले में तफ्तीश जारी है ।


Read More>>>>12 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 23-06-2024

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page