Indian News : मालकानगिरी | सोशल मीडिया के बुखार में फंसकर दो लड़कियां रील की शूटिंग के दौरान ओडिशा के मलकानगिरी में झरने में फिसल गई | यह दुर्घटना तब हुई जब लड़कियां पिकनिक के लिए परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ गोबिंदपाली इलाके में गुम्माझारा झरने के पास थी | सूत्रों ने बताया कि दोनों रील की शूटिंग के लिए झरने के पास घूम रहे थे, तभी पानी में फिसल गए |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

तेज धारा में बहते ही लड़कियां मदद के लिए चिल्लाने लगी | उनकी चीखें सुनकर दो स्थानीय गोताखोर हरकत में आए और दोनों को बचाने के लिए पानी में कूद पड़े | दोनों लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया गया | स्थानीय लोगों का दावा है कि लोगों की सुरक्षा के लिए झरने में कोई रेलिंग नही है |

Read More >>>> स्कूल कर्मचारी ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार…

You cannot copy content of this page