Indian News : रायपुर | भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट BF.7 की एंट्री हो चुकी है और इस वैरिएंट के भारत में आते ही सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। सरकार ने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है। इसी बीच प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि, प्रदेश में 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसी के साथ राजधानी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हो गई है। प्रदेश में नए मरीजों के मिलने के बाद पॉजीटिविटी दर 0.15 प्रतिशत पहुंच गई। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश की जनता से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है।

You cannot copy content of this page