Indian News : टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां सरिया से भरी ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना बड़ेरा थाना क्षेत्र के लमैरा गांव की है। जहां बीच सड़क हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सरिया क्षमता से ज्यादा भरा गया था, इस वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और मौके पर दो लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रैक्टर से बाहर निकाला और मर्ग कायम कर अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया । फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Read More >>>> पूर्व CM बघेल आज नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे….