Indian News : मुरैना / नर्मदापुरम । मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। मुरैना में शादी समारोह से लौट रही बोलेरो गाड़ी पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। इधर, नर्मदापुरम में एक यात्री बस डंपर से टकराकर पेड़ में जा घुसी। इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरैना के कैलारस थाना इलाके के लहर्रा गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, पहाड़गढ इलाके के रकेरा गांव से शादी समारोह से शामिल होकर अपने घर सबलगढ़ वापस लौट रहे थे। इस दौरान बोलेरो पलट गई। इस घटना में एक की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पुलिस ने कैलारस अस्पताल में भर्ती कराया है। चार घायलों को गंभीर हालत में मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया गया कि घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
Read More >>>> आज होगा सस्पेंस खत्म, कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं ?