Indian News : जॉर्जियाई अंतरराष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता 1-7 अगस्त 2022 को बूटामी (जॉर्जियाई) मे आयोजित की जा रही है जिसमे हमारे छत्तीसगढ से 2 प्लेयर का चयन वूशु इंडिया टीम में हुआ है प्रतीक सिंह ठाकुर पिता साहब सिंह ठाकुर माता स्व श्रीमती मुनेश देवी एवं नितिन नावलेकर पिता श्रीकांत नावलेकर माता श्रीमती अनुराधा राव (T.I) यह प्रतियोगिता खेल मंत्रालय जॉर्जिया ,ओलंपिक संघ जॉर्जिया एवं जॉर्जिया राष्ट्रीय वूशु महासंघ के सयुक्त तत्वाधान मे बूटमी (जॉर्जिया) मे आयोजित की जा रही है।


बूटामी इंटरनेशनल वूशु प्रतियोगिता जो की खेल मंत्रालय जॉर्जिया के सहयोग से बटुमी अंतर्राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। यह यूरोपीय वुशु कुंग-फू के एजेंडे एवं इंटरनेशनल वुशु फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता है। वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) से 29 एथलीटों प्लेयर, 2 टीम कोच 2 आब्जर्वर 1 टीम डॉक्टर कुल 34 लोग को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सब का चयन ( 24/06/2022 SAI भोपाल मे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया आब्जर्वर एवं वुशु संघ इंडिया के टेक्निकल जजेस द्वारा ट्रायल लिया गया था |

31/07/2022 को बूटामी इंटरनेशनल वूशु टूर्नामेंट के लिए टीम दिल्ली से रवाना होगी। आशा है प्रतीक और नितिन पिछले बार जैसे अपने परफॉर्मेंस को दोबारा दोहराए और स्वर्ण पदक ले कर आए छत्तीसगढ़ वूशु संघ के अध्यक्ष संजय पिल्ले जी (ips) , खेल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ शासन के ,सचिव महोदय संचालक महोदया उपसंचालक ,सहायक संचालक एवं सचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवंसमस्त खेल प्रेमी द्वारा बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई जानकारी छत्तीसगढ़ वूशु संघ महासचिव डी.रवि कोंडैया जी द्वारा दी गई।

You cannot copy content of this page