Indian News : पुलवामा जिले के मित्रिगम इलाके में सुरक्षाबलों ने बीती रात एनकाउंटर में दो आतंवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकवादी का संबंध अल- बद्र से हैं। दोनों आतंकवादियों के पास से दो एके 47 बरामद किया गया है। सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली बरसानी शुरू कर दी। दोनों ओर गोलीबारी में देर रात एक आतंकी मारा गया। रात होने के बावजूद सुरक्षाबलों ने कुछ और आतंकी मौजूद होने की आशंका के चलते घेराबंदी कड़ी कर दी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। इससे पहले कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने ट्वीट किया था कि नागरिकों को निकालने के लिए शुरुआती गोलीबारी के बाद अभियान रोक दिया गया।

Two terrorists killed in Pulwama encounter  : हिजबुल के सक्रिय आतंकी फारूक अहमद भट निवासी चेकी यारीपोरा को पाकिस्तानी हैंडलरों से निर्देश मिला था कि वह कुलगाम में पंचायत प्रतिनिधियों को निशाना बनाए। इसके आधार पर उसने आतंकी अब्दुल रहमान राथर निवासी अशमुजी को वारदात की जिम्मेदारी सौंपी। इसमें मददगार नसर अहमद वानी, आदिल मंजूर राथर व माजिद मोहम्मद राथर को भी साथ लेने की हिदायत दी गई।

You cannot copy content of this page