Indian News : रायपुर | रायपुर से गुजरने वाले 22 ट्रेनों को रेलवे ने फिर से रद्द कर दिया है। नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले इतवारी रेलवे स्टेशन में एलएचएस पुशिंग का काम किया जाएगा। इस कारण यह ट्रेनें रद्द की गई हैं। गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने के कारण कई यात्री परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक, नागपुर के इतवारी में एलएचएस पुशिंग का काम दो चरणों में होगी। पहले चरण के काम की शुरुआत 8 मई से होगी जो 10 मई तक चलेगी। वहीं दूसरे चरण का काम 19 मई से 30 मई तक होगा।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

ये ट्रेनें रहेगी रद्द :-

टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 6 से 8 मई तक रद्द है। डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक- इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल, बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें 8 से 10 मई तक रद्द किए गए हैं। इसके अलावा इतवारी- तिरोडी पैसेंजर स्पेशल, तिरोडी- तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल, तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल और तिरोडी- इतवारी पैसेंजर स्पेशल, इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस और नागपुर शहडोल एक्सप्रेस 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी।

You cannot copy content of this page