Indian News : Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सरकारी स्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है। 5 शिक्षकों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद जब स्कूल में बच्चों की जांच की गई तो 23 बच्चे पॉजिटिव पाए गए। सभी बच्चे दसवीं कक्षा के छात्र हैं। जानकारी सामने आते ही एसडीएम ने तत्काल स्कूल को 5 दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को होम आइसोलेट कर दिया है |
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के बेरला पंचायत क्षेत्र स्थित कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल देवभूमि देवरबीजा के 5 शिक्षक कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद एहतियातन दसवीं क्लास में पढ़ने वाले करीब ढाई सौ बच्चों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें 23 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी बच्चों को होम आइसोलेट कर दिया है।
इसकी जानकारी मिलते ही बेरला के एडीएम संदीप ठाकुर के निर्देश पर 5 दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है। इस दौरान शिक्षकों का स्कूल आना जारी रहेगा वहीं बच्चों पर नजर रखी जा रही है। बेरला के शासकीय स्कूल के अलावा बेमेतरा जिले के नवागढ़ और बेमेतरा ब्लाक में भी 25 बच्चे संक्रमित मिले हैं। इन बच्चों को भी होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इन पर नजर रखे हुए हैं।
इधर बिरला क्षेत्र की प्रभारी ने बताया कि बच्चों के एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। बच्चों में सामान्य लक्षण हैं। इसके अलावा किसी प्रकार की परेशानी नहीं दिख रही है। सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में रखकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ध्यान रखा जा रहा है। बता दें कि बेमेतरा जिले में बीतें 2 दिनों में 131 केस सामने आए हैं। अभी यहां 300 से अधिक सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अन्य जिलों की अपेक्षा बेमेतरा जिले में कम संक्रमण होने से स्कूलों को बंद नहीं किया गया था। वहीं इस बीच 23 बच्चों की एक साथ रिपोर्ट पॉजिटिव ने पर 5 दिन के लिए स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है।