Indian News : बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 24 दिन की दुधमुंही बच्ची घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई । बच्ची अपनी मां के साथ बिस्तर पर सो रही थी । कमरे में परिवार के बाकी सदस्य भी थे । दरवाजा भी अंदर से बंद था, लेकिन रात को बच्ची रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई, जिससे हड़कंप मच गया । मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है । जानकारी के मुताबिक, बच्ची की मां देर रात करीब 2 बजे दूध पिलाने के लिए उठी, तो बच्ची को बिस्तर पर न पाकर घबरा गई । इसके बाद उसने अपने पति और परिवार के दूसरे सदस्यों को इसकी जानकारी दी । बच्ची के बारे में पूछताछ करने लगी । DSP हेडक्वार्टर उड्‌डयन बेहार ने बताया कि ग्राम किरारी के एक किसान परिवार में महिला ने बच्ची को जन्म दिया था । बच्ची करीब 24 दिन की है । उसकी मां ने पुलिस को बताया कि वह रविवार रात नवजात बच्ची को कमरे में लेकर सो रही थी । उसकी दो बच्चियां, पति और परिवार के दूसरे सदस्य भी उसी कमरे में सो रहे थे ।

Read More>>>साली से फोन पर मजाक करना पड़ा भारी, जीजा अस्पताल में भर्ती | Bihar

रात को वह दूध पिलाने उठी तो बच्ची गायब मिली । इसके बाद उसने परिवार को जानकारी दी । घबराए परिजनों ने घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों के साथ ही पुलिस को भी दी । बच्ची के गायब होने की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोग भी सकते में आ गए । उन्होंने आसपास बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी । बंद कमरे से बच्ची की रहस्यमय तरीके से गायब होने के बाद परिजन हैरान और परेशान हैं। वहीं, गांव के लोग भी दहशत में आ गए हैं । इस चौंकाने वाली घटना के बाद से लोग भूत-प्रेत की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि बंद कमरे से बच्ची को भूत ने गायब किया है । इधर, पुलिस की पूछताछ में परिजन और महिला के जवाब से पुलिस भी हैरत में पड़ गई है । मासूम की मां ने कहा कि उसने खुद कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया था। जब बेटी गायब हुई तब भी दरवाजा अंदर से ही बंद था । ऐसे में पुलिस को परिजन पर शक है। पुलिस को आशंका है कि बेटी होने के कारण परिवार के सदस्यों ने मिलकर उसे गायब किया होगा । फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर बच्ची की तलाश में जुट गई है ।

>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page