Indian News : नरसिंहपुर नगर के किसानी वार्ड में गणेश मंदिर रोड पर चेतराम उर्फ छोटेभाई पिता मोहन प्रजापति उम्र 28 वर्ष ने अपने मकान पर फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को वह घर पर अकेला था। उसके परिजन ग्राम जैतपुर गए हुए थे।
गुरुवार की सुबह जब पड़ोसियों ने दरवाजा खुला देखा तो अंदर चेतराम फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पुलिस को सूचना दी गई की कोतवाली पुलिस की ओर से पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही कराई जा रही है। आत्महत्या का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। युवक के घर में केवल तीन सदस्य ही हैं, जिनमें युवक चेतराम मजदूरी करता था और उसके माता पिता जैतपुर में ईंट भट्टे में काम करते हैं।