Indian News : जबलपुर |  मध्यप्रदेश में रविवार को दो अलग-अलग हादसों में नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई। जबलपुर में भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष का इकलौते बेटा और उसका दोस्त नर्मदा में डूब गए। घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिव पटेल के इकलौते बेटे अतुल पटेल (24) अपने दोस्तों के साथ नर्मदा नदी के दद्दा घाट पर नहाने गए थे। एक दोस्त अनुराग लोधी उर्फ सत्यम (23) को तैरना नहीं आता था। नहाने के दौरान वह बहने लगा। उसे बचाने की कोशिश में अतुल भी गहराई में चला गया।

तिलवारा थाना पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे। आधे घंटे बाद दोनों के शव बरामद हुए । मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, पर्यटन निगम अध्यक्ष विनोद गोंटिया ने घटना पर शोक जताया। विधायक अजय विश्नोई ने आज के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए।

दूसरी घटना हरदा जिले की है। दोपहर 12 बजे यहां अजनाल नदी में नहाने के दौरान 3 किशोर की डूबने से मौत हो गई। हरदा SDOP अर्चना शर्मा ने बताया, तीनों की पहचान सोनू पिता लखनलाल बघेल, तिलक पिता दिनेश चौरे, मोहित पिता विजय बामने के रूप में हुई है। उम्र 14 से 15 साल के बीच है। तीनों छीपाबड़ थाना इलाके के हिवाला गांव के रहने वाले थे। हरदा में कैटरिंग का काम करने आते थे। एक बच्चे सोनू के पिता लखनलाल बघेल ने बताया, शनिवार शाम तीनों गांव हिवाला से बस से कैटरिंग का काम करने हरदा आए थे।




खेड़ीपुरा निवासी राजेश कहार और दूसरे युवकों ने लड़कों के डूबने की सूचना मिलने पर नदी में उन्हें ढूंढना शुरू किया। एक के बाद एक तीनों को बाहर निकाला गया। दो लड़कों को सिविल लाइन थाने के आरक्षक ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। तीसरे को एसडीईआरएफ की टीम जिला अस्पताल लेकर आई। होमगार्ड की प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत का कहना है कि उन्हें आम लोगों से तीन लड़कों के अजनाल नदी में डूबने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची थी।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page