Indian News : जबलपुर। मध्य प्रदेश में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। प्रदेश के जबलपुर में तीन बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। तीनों ने रात के अंधेरे में हाथ में तलवार और लाठी लेकर दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की। घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हुई। इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। दरअसल, शहर के रांझी इलाके के अंतर्गत शांति नगर और रामनगर में तीन बदमाशों ने रात के अंधेरे में हाथ में तलवार और लाठी लेकर दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आरोपी रात के अंधेरे में आते हैं और एक के बाद एक कई कार और ऑटो को अपना निशाना बनाते हैं। स्थानीय निवासियों ने इस बात को लेकर रांझी थाने में शिकायत भी की है कि, रामनगर में रहने वाले आरोपी आकाश चौधरी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर ये उत्पात मचाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलास जारी कर दी है। लोगों को कहना है कि तांडव मचाने वाले लोग आदतन अपराधी है जिनके खिलाफ कोई थानों में मामले दर्ज है।

Read More >>>> Gaurella : नशे का कारोबार करने वाली महिला रैकेट को पुलिस ने किया गिरफ्तार |

You cannot copy content of this page