Indian News : नरसिंहपुर | मध्य प्रदेश हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है । यहां आए दिन हत्या, लूट और दुष्कर्म के मामले लगातार सामने आ रहे है । इसी कड़ी में नरसिंहपुर से एक दुखद खबर सामने सामने आ रही है । जहां कुएं में गिरने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई । यह घटना नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम भैंसा की है । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । वही मामले में आगे की जांच जारी है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जानकारी के अनुसार, 3 वर्षीय देवांश पटेल ग्राम भैंसा का रहने वाला था। पैर फिसलने की वजह से कुएं में गिरने से मौत हो गई। जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और बच्चे को बचाने का प्रयास किया । इधर, सूचना मिलते ही SDRF और होमगार्ड टीम भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया । बावजूद इसके बच्चे की जान नहीं बच सकी । बताया जा रहा है कि कुएं में करीब 20 फुट से अधिक पानी भरा हुआ था । जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गई । बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है ।

Read More>>>>दो IPS अफसरों का तबादला, देखें List…..

You cannot copy content of this page