Indian News :  बिहार लोक सेवा आयोग ने 31वें बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2020 में सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बिहार 31वें जूडिशियल सर्विस एग्जाम के इंटरव्यू 22 अगस्त 2022 से 03 सितंबर 2022 तक आयोजित किए जाएंगे।

. आयोग ने साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर और साक्षात्कार में शामिल होने  संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। बीपीएससी जूडिशियल सेवा परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर, अपने इंटरव्यू की डेट और अन्य जरूरी निर्देश देख सकते हैं।.

बीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड साक्षात्कार की निर्धारित तिथि से  एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। किसी को भी डाक द्वारा या ऑफलाइन तरीके से एडमिट कार्ड नहीं  भेजे जाएंगे। 

You cannot copy content of this page