Indian News : रायगढ़ । जिले में ‘सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत वृहद समस्या समाधान शिविर एवं मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन पुसौर विकासखंड के ग्राम सूपा में किया गया। शिविर में 3361 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी, जिनमें से 697 मरीजों की स्क्रीनिंग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया।

उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे है। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक जांच के लिए पहुंचे हुए है। यह सामान्य रोगों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की पहचान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

जिससे समय पर यदि कोई गंभीर बीमारी है तो पहचान हो तथा उसका इलाज सुनिश्चित किया जा सके। विगत दिनों खरसिया के बर्रा में ऐसा शिविर लगाया गया था जहां बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया था। यहां भी आज 3 हजार से अधिक लोग स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे हुए है। इसके साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा समस्या निवारण शिविर भी चलाया जा रहा है। जिससे इलाज के लिए आने वाले लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी तथा उसका लाभ भी यहां मिल सके। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।

You cannot copy content of this page