Indian News : लखनऊ | लखनऊ जिला जेल में 36 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए है. इस संदर्भ में आशीष तिवारी, जेल अधीक्षक लखनऊ ने बताया कि यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने दिसंबर 2023 में टेस्ट कराया था. जेल प्रशासन ने बंदियों का इलाज और काउंसिलिंग शुरू कर दिया है. संक्रमित कैदियों की खुराक भी बढ़ा दी गई है. जो भी कैदी जेल में नए आते हैं, उनकी महीनेवार एड्स की जांच कराई जाती है, जिसकी टेस्टिंग किट स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती है.
Read More>>>>यादव परिवार की अनोखी पहल, बेटी की शादी में लोगों को बांटा हेलमेट | Chhattisgarh
अगस्त 2023 के बाद टेस्टिंग किट खत्म हो गई थी, जिस कारण सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में जेल में निरुद्ध में हुए कैदियों की एचआईवी की टेस्टिंग नहीं हो पाई . फिर दिसंबर में पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर कैंप लगाकर सभी जिलों में किट उपलब्ध होने के बाद टेस्टिंग कराई गई.