Indian News : रायपुर। 5 फरवरी 2024 को 37 वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ आई स्पोर्ट बैडमिंटन एरिना, रायपुर में मुख्य अतिथि पद्मश्री नामांकित श्री जोगेश्वर यादव, प्रख्यात सामाजिक कायकर्ता एवं श्रीमती वीणा आर, श्रीनिवास मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, छत्तीसगढ़ परिमंडल, एवं श्री दिनेश कुमार मिस्त्री, निदेशक डाक सेवाएं, छत्तीसगढ़ परिमंडल, रायपुर के कर कमलों द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम देश भर के डाक विभाग के बैडमिंटन खिलाड़ियों के उपस्थिति में मुख्य अतिथि का स्वागत मुख्य पोस्टमास्टर जनरल छ.ग. परिमंडल रायपुर द्वारा पुष्प गमला एवं छ.ग. का राजकीय गमछा भेंट कर किया गया। स्वागत की इस कड़ी में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, छ.ग. परिमंडल का स्वागत निदेशक डाक सेवाए छ.ग. परिमंडल द्वारा किया गया। इसी क्रम में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं मुख्य पोस्टमास्टर जनरल छ.ग. परिमंडल तथा निदेशक डाक सेवाएं छ.ग. परिमंडल द्वारा डाक विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Read More >>>>>“स्वामी विवेकानंद सरोवर – बूढ़ातालाब पथ“ का हुआ लोकार्पण

तत्पश्चात् महानिदेशक, डाक विभाग, नई दिल्ली तथा सदस्य डाक जीवन बीमा से प्राप्त विडियो संदेश सभी उपस्थित आगंतुकों को प्रसारित कर अवगत कराया। इसके पश्चात मुख्य पोस्टमास्टर जनरल छ.ग. परिमंडल द्वारा अपने स्वागत उद्‌बोधन में मुख्य अतिथि जोगेश्वर यादव का आभार प्रदर्शन करते हुए देश भर से उपस्थित सभी खिलाड़ी का उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्‌बोधन में बताया गया कि उनके द्वारा छ.ग. के सुदूर अंचल के पिछड़े इलाके में विशेषकर बिरहोर जनजाति के विकास हेतु अपना योगदान दिया गया तथा उनके उत्थान हेतु सन् 1980 से कार्य कर रहे है। उनके द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभाकामनाएं भी दी गयीं।

उसके बाद देश भर से आए समस्त खिलाडियों द्वारा मुख्य अतिथि को मार्चपास्ट करते हुए सलामी दी गयी तथा समस्त टीम के मैनेजरों को खेलभावना से खेल खेलने के लिए शपथ छ.ग. बैडमिंटन टीम के महिला खिलाड़ी श्रीमती जूही देवांगन द्वारा दिलाया गया। इसके पश्चात छ.ग. पोस्टल स्पोर्ट बोर्ड का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एवं मुख्य पोस्टमास्टर जनरल छ.ग. परिमंडल रायपुर तथा अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा 37 वीं अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता पर “विशेष आवरण” एवं ‘बैडमिंटन किट के रूप में 8 फिलैटली कार्ड का अनावरण किया गया।

मुख्य पोस्टमास्टर जनरल छ.ग. परिमंडल रायपुर द्वारा मुख्य अतिथि को मोंमेंटो प्रदान की गई। इसके पश्चात् निदेशक डाक सेवाएं छ.ग. परिमंडल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता की औपचारिक शुरूयात की घोषणा की गई। सभी टीम के मैनेजर, कप्तान एवं खिलाडियों के साथ मंचासीन मुख्य अतिथि के साथ फोटा सेशन भी हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं मुख्य पोस्टमास्टर जनरल द्वारा बैडमिंटन कोर्ट में पहली सर्विस की गई। जिसके पश्चात प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page