Indian News

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली में है. इस मैच की विजेता टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. तीसरे वनडे मुकाबले में बारिश भी खलल डाल सकती है. दिल्ली एवं उसके आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज (11 अक्टूबर) आखिरी मुकाबला खेला जाना है. पहले मुकाबले में जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने नौ रनों से जीत हासिल की थी. वहीं टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया था. ऐसे में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से निर्णायक बन चुका है.




इस तीसरे वनडे मुकाबले में बारिश भी खलल डाल सकती है. गौरतलब है कि दिल्ली एवं उसके आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है और मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि पूरे 50-50 ओवर्स का खेल ना हो. यदि ओवरों में कटौती की जाती है तो दूसरी बैटिंग करना फायदेमंद साबित हो सकता है.

You cannot copy content of this page