Indian News : सुकमा | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है । जिले में 20 लाख के इनामी 4 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है । आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं । आत्मसमर्पण करने वालों में सबसे प्रमुख नक्सली कैलाश उर्फ कवासी देवा है, जो नक्सल संगठन की कंपनी नंबर 10 में डिप्टी कमांडर पद पर था और उस पर 8 लाख का इनाम था । इसके अलावा, 5-5 लाख के दो नक्सली और एक 2 लाख के इनामी नक्सली ने भी आत्मसमर्पण किया है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सुकमा के एसपी किरण चव्हाण के सामने इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया । यह नक्सली जिले में कई बड़े वारदातों में शामिल रहे हैं और उनके आत्मसमर्पण से सुरक्षाबलों को बड़ी राहत मिली है । सुरक्षाबलों के लगातार दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति के चलते नक्सली आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित हो रहे हैं । एसपी किरण चव्हाण ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का स्वागत किया । उन्हें सरकार की पुनर्वास योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया ।

>>ट्रेनी IAS के घर पहुंची पुलिस की टीम, डेढ़ घंटे तक चली पूछताछ….”>Read More>>>ट्रेनी IAS के घर पहुंची पुलिस की टीम, डेढ़ घंटे तक चली पूछताछ….

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page