Indian News : सारंगढ़-बिलाईगढ़ । जिले में बड़ा हादसा हो गया। टिमरलगा गांव के पास पानी से भरे खदान में कार गिरने से 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। हादसे में 15 साल की लड़की तैरकर बाहर निकल गई। उसके मुताबिक गाड़ी में 5 लोग सवार थे। 1 शव बरामद कर लिया गया है।

पुलिस की टीम मौके पर 4 लोगों की तलाश कर रही है। लकड़ी को मामूली चोट आई है। उसके मुताबिक कार से 5 लोग बाहर गए हुए थे। सुबह सभी टिमरलगा गांव लौट रहे थे। तभी गांव शौच जाने के लिए कार को रिवर्स करने के दौरान गाड़ी नीचे पानी से भर खदान में जा गिरी। इस हादसे में लड़की तैरकर बाहर निकल आई।

राहगीरों की मदद से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने 1 शव बरामद कर लिया है। पुलिस गोताखोरों की मदद से बाकी लोगों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि टीमरलगा के सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता-पिता, पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ ओडिशा से लौट रहे थे। तभी ये हादसा हो गया।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page