Indian News : बस्तर के आवासीय विद्यालय में फूड पायजिंग का मामला सामने आया है, जहां 40 बच्चों के फूड पायजनिंग के शिकार होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
ये मामला जगदलपुर के धरमपुरा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का है, जहां रात्रि भोजन के बाद 40 बच्चों को उल्टी होने से तबियत बिगड़ने पर महारानी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इस मामले में डाॅक्टरों का कहना है कि हाॅस्पीटल में भर्ती बच्चों की हालत मे सुधार हो रहा है। वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता के मानकों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।