Indian News : बलरामपुर | जिले के तातापानी क्षेत्र मे जिला स्तरीय विलचेयर फेंसिंग तलवारबाजी परीक्षण कैंप का आयोजन रहा जिसमे जिले भर से 25 दिव्यांग खिलाड़ियो ने भाग लिया आयोजक केना मंडल नेबताया छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों के विकास और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में बलरामपुर जिले के तातापानी क्षेत्र में 5 दिवसीय तलवारबाजी प्रशिक्षण कैंप का आयोजन रहा जिसका 10 जुन को समापन किया गया |
राष्ट्रीय कोच दीपक साहू जी ने तलवारबाजी खेल के तनिकिया सिखाया,व सभी खिलाड़ियो ने प्रशिक्षण प्राप्त करते हुये उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शको का दिल जीत लिया सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानीत किया गया कार्यक्रम के समापन मे मुख्य अतिथि के रुप मे जिला प्रशिक्ष भाजपा के सहयोजक समीर हालदर जी थे व विशिष्ट अतिथि शर्मिला गुप्ता मंडल अध्यक्ष रामानुजगंज, दिवाकर मुखर्जी अध्यक्ष जिला व्हिलचेयर फेंसिंग तलवारबाजी संघ बलरामपुर जिला,अतिथि नवीन गुप्ता प्रशिक्षक रुप मे आये सहयोगी सी डी मानिकपुरी, बालकृष्ण देवांगन, नंदु चौधरी सतीश साहू एव के साथ अन्य गणमान्य अतिथि नागरिक गण उपस्तिथ रहे अतिथियों ने भी दिव्यांग खिलाड़ियो को तलवारबजी खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करते हुये देख हर्षित हुये सभी को शुभकानाएं एवं बधाई हौसला बढ़ाया और आगे भी दिव्यांग जनों को आगे बढ़ने मे अपना पूर्णता रुप से सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर की ।
@indiannewsmpcg