Indian News : दंतेवाड़ा ( सम्यक नाहटा )। बुरगुम के जंगल में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इंचार्ज अर्जुन उर्फ लखमा सोड़ी मारा गया है। पांच लाख के इनामी नक्सली अर्जुन उर्फ लखमा सोढ़ी के विरूद्ध थाना अरनपुर में कुल 13 अपराध पंजीबद्ध हैं।

घात लगाए बैठे थे माओवादी

माओवादी विरोधी अभियान के तहत 19 फरवरी को थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुरगुम के जंगल/पहाड़ियों में मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इंचार्ज अर्जुन उर्फ लखमा सोड़ी के साथ बड़ी संख्या में माओवादियों के जमा होने की सूचना पर डीआरजी का बल रवाना हुआ था। एरिया डॉमिनेशन के दौरान ग्राम बुरगुम के जंगल में पहले से घात लगाये नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस बल की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग पर एक माओवादी का शव मिला।




अर्जुन की मिली लाश

इसकी पहचान बुरगुम, थाना अरनपुर निवासी मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इंचार्ज अर्जुन उर्फ लखमा सोढ़ी पिता नंदा सोढ़ी (34 वर्ष) के रूप में की गई। शव के पास से एक नग पिस्तौल, काले रंग का एक नग होलेस्टर, एक नग खाली खोखा मिला। वहीं घटना स्थल का बारिकी से सर्च करने पर एक प्लास्टिक थैला में एक जोड़ी काले रंग का नक्सली वर्दी, लगभग पांच किग्रा वजनी टिफिन बम, इलेक्ट्रानिक वायर, एक वायर कटर, टिफिन बम का स्वीच बटन, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ।

You cannot copy content of this page