Indian News : बाराबंकी में गुरुवार देर रात लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो कारों और एक ई-रिक्शा की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
हादसे का विवरण
यह हादसा थाना बड्डूपुर के इनैतापुर गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, रात 10 बजे महमूदाबाद की ओर से आ रहे ई-रिक्शा की एक कार से टक्कर हो गई। टकराने के बाद कार बेकाबू होकर सड़क किनारे स्थित खाई में जा गिरी, और तभी दूसरी कार भी आकर टकराई।
पुलिस और राहत कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत कर्मी मौके पर पहुंचे। डीएम सत्येंद्र कुमार, एसपी दिनेश कुमार सिंह और बड्डूपुर, कुर्सी, फतेहपुर, जहांगीराबाद, सतरिख थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने तड़प रहे घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा। एक कार को तालाब से रेस्क्यू कर निकाला गया ।
Read More>>>बरेली के डेलापीर फल मंडी में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान…..
मृतकों और घायलों की जानकारी
बाराबंकी के डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतक सभी कुर्सी थाना क्षेत्र के उमरा गांव के निवासी हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर है और उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
राहत और सुरक्षा के उपाय
राहत और बचाव कार्य जारी है और स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल से लेकर जिला अस्पताल तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इस हादसे के बाद इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं और पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
@indiannewsmpcg