Indian News : बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पिने से (Poisonous liquor in Chhapra, Bihar) से 53 लोगों की मौतें हो गई हैं।वहीं अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी है, इस घटना को लेकर आस पास के इलाको में सनसनी फैल गयी है। मालूम हो कि मौतें की संख्या बढ़ने संभावना है. घटना को लेकर थानेदार रितेश मिश्रा समेत 2 लोगों को निलंबित किया गया है। जांच के लिए SIT की टीम बनाई गई है। उत्पाद विभाग की 7 टीमें छापेमारी कर रही है। मशरक के अलग-अलग इलाके से 600 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ है। घटना के 48 घंटे के भीतर 150 लोगों को गिरफ्तार (150 people arrested in 48 hours) किया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि जहरीली शराब सेवन से हुई मौत से घटना को देखकर लोगों को सावधान होना चाहिए, प्रदेश में जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा।

शराब सेवन से हुई मौत, मौत के परिजनों का कहना है कि मरीज की मौत किसी अन्य बीमारी के कारण हुई है. हालांकि, बाद में पूछने पर बताया कि परिजन की मौत तो हो गयी है. शराब की बात सामने आएगी तो सामाजिक परेशानी के साथ ही, पुलिस का चक्कर भी लंबा लगेगा. ऐसे में हम बीमारी से बाते की बात कह रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर रही है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस की जांच अभी चल रही है. बिना जांच के कुछ भी कहना इस संदिग्ध मामले में काफी गलत हो सकता है. घटना के बाद से ही, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गयी है।




पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि जहरीली शराब की सप्लाइ मशरक के जद्दू मोड़ के पास की एक बस्ती से हुई थी. सबसे पहले पांच लोगों ने वहीं पर शराब पिया था, जिनकी मौत हो गयी. कुछ लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि दो दिन पहले बाहर से यहां शराब की खेप आयी थी और यहीं से प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई हुई है.एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 30 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. जहरीली शराब से संदेहास्पद मौत के मामले की जांच की जा रही है.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page