Indian News : उत्तर प्रदेश के बलिया में भीषण गर्मी का कहर जारी है. यहां हीट वेव के कहर के बीच पिछले चार दिन में 57 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ दो लोगों की मौत ही लू लगने से हुई है. बाकी की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी है.
रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौतों की वजह क्या है? अधिकारियों का कहना है कि इलाज के लिए आ रहे ज्यादातर मरीजों को पहले सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत आ रही है. इसके बाद बुखार आ रहा है. बढ़ती गर्मी से मरीजों की मौत के बढ़ते आंकड़ों पर स्वास्थ्य निदेशक लखनऊ डॉ एके सिंह ने कहा कि इलाज के लिए आने वाले ज्यादातर मरीजों की शिकायत है कि उन्हें पहले सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और फिर बुखार हुआ.
हम यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट और अन्य टेस्ट करवा रहे हैं. बाकी मरीज डर और दहशत के मारे अस्पताल पहुंचे. भर्ती किए गए अन्य मरीजों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें पहले से कोई बीमारी थी. हम सैंपल ले रहे हैं, उसके बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी |