Indian News : थाना खंदौली में ट्रक लूट की सूचना से पुलिस में खलबली मच गई। थाने पहुंचे 2 ट्रक चालकों ने बताया कि 12 टन अनार से लदा उनका ट्रक बोलेरो सवार 6 बदमाशों ने लूट लिया है। कई घंटे खोजबीन करने बाद पता चला कि लूट की कहानी फर्जी है।

चालक संदीप और प्रदीप ने थाना खंदौली में बताया कि वह गुजरात से 12 टन अनार लेकर बनारस जा रहे थे। रुनकता क्षेत्र में शुक्रवार की बीती रात नौ बजे बोलेरो सवार बदमाशों ने माल समेत उनका ट्रक लूट लिया है। बुलेरो से बदमाशों ने ट्रक ओवरटेक किया, गाड़ी पर प्रदेश सरकार लिखा था।

आरटीओ की गाड़ी समझकर हमने ट्रक रोक लिया था। बुलेरो में सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर दोनों को बंधक बना लिया। 2 बदमाश ट्रक लेकर वहां से फरार हो गए। जबकि 4 बदमाशों ने उनके हाथ-पैर बांधकर बोलेरो में डाल लिया। खंदौली इंटरचेंज के पास बदमाश उन दोनों को बुलेरो से निकालकर सड़क किनारे पटक गए। शोर करने पर राहगीरों ने उनके हाथ पैर खोले तब यहां आए हैं।

ट्रक लूट की सूचना पर डीसीपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता थाना खंदौली पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और आगरा के सीमाओं पर पूछताछ की। कई घंटे तक जांच में कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगने लगा। आखिर में पुलिस ने दोनों चालकों से कड़ाई से पूछताछ की तो लूट की कहानी फर्जी निकली। दरअसल ट्रक पर फाइनेंस था। इसलिए दोनों चालकों ने लूट की फर्जी कहानी रची थी। दोनों ने अनार कहीं बेच दिए हैं। जबकि ट्रक को सुनसान जगह पर खड़ा कर आए। पुलिस अब आगे कार्रवाई कर रही है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page