Indian News : पानीपत | हरियाणा के पानीपत शहर में एक जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। दरअसल, 6 माह की गर्भवती महिला को अचानक ब्लीडिंग हो गई। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजन उसे तुरंत नजदीक ही एक नर्सिंग होम ले गए। जहां प्री-मैच्योर डिलिवरी के दौरान के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया गया है। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए मृतक के पति गुरमीत सिंह ने बताया कि वह विष्णु कॉलोनी, तहसील कैंप का रहने वाला है और मजदूरी करता है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

उसकी 38 वर्षीय पत्नी जसविंद्र कौर 6 माह की गर्भवती थी। गुरुवार की दोपहर 3 बजे उसे अचानक रक्त रिसाव होने लगा। तुरंत उसे भावना चौक स्थित प्रीत नर्सिंग होम ले जाया गया। आरोप है कि वहां डॉक्टरों ने शुरुआत से ही इलाज में ढील बरती। उसके पास सभी आवश्यक संसाधन न होने की बात भी नहीं बताई। परिजनों ने डॉक्टरों ने उसे किसी दूसरे अस्पताल भी ले जाने की बात कही, तो डॉक्टरों ने कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया। देर रात डॉक्टरों ने परिजनों को महिला की सर्जरी करने को कहा था। जिसके बाद परिजनों ने हामी भरी। साथ ही पैसे भी जमा करवा दिए। इसके बाद भी डॉक्टरों ने बहुत लेट उसकी सर्जरी शुरू की। सर्जरी के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला दो बच्चों की मां थी। जिसमें बड़ी बेटी 7 साल की हरसीरत है और 5 साल का बेटा तरूण है।

Read More >>>> समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का हुआ नामांकन फार्म रिजेक्ट….| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page