Indian News : अमरपाटन | अमरपाटन के ग्राम दुआरी में खाना पकाते समय कुकर फटने से 6 लोग झुलस गए जिन्हे गंभीर अवस्था में ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया |

बताया जा रहा है कि कुकर फटने से पक रहा चावल 4 छोटे छोटे मासूम बच्चों के ऊपर गिरा व दो महिलाएं भी झुलसी , सभी गंभीर घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईलाज चल रहा है सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य है बच्चों के साथ दादी और माँ भी झुलसी है |


घायलों में समोन्टी रजक 6 वर्ष ,आदर्श रजक डेढ़ वर्ष,व हिमांशु रजक 9 वर्ष शामिल है वही संगीतां रजक 30 वर्ष , राखी रजक 1/5 वर्ष और श्याम कली 63 वर्ष भी घायलों में शामिल है |

You cannot copy content of this page