Indian News : रायपुर। अरे आप तो 60 साल के जवान हैं । जरा दिखाओ तो गेड़ी पर अपना हुनर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को जब पता चला कि बुजुर्ग तीरथ राम सिन्हा (Elderly Tirath Ram Sinha) पिछले दो साल से गेड़ी पर चढ़कर उनसे मिलने आ रहे हैं तो उन्होंने तत्काल तीरथराम को मिलने के लिये बुलाया और आत्मीयता से बात की ।
दरअसल गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में हरेली तिहार के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन था। जिसमें रायपुर समेत राज्यभर के लोग शिरकत करने आते हैं । ऐसे ही एक शख्स तीरथराम सिन्हा हैं , जो रायपुर जिले से 10 किलोमीटर दूर जोरा गांव में रहते हैं । वे बताते हैं कि मैं पिछले दो साल से लगातार हरेली तिहार में मुख्यमंत्री जी से मिलने आ रहा था लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही थी। लेकिन आज मुख्यमंत्री जी को मेरे बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने स्वयं निवास के अंदर बुलवाया और मुझसे बात की।
तीरथराम ने मुख्यमंत्री को बताया कि मैं जोरा से 10 किलोमीटर तक गेड़ी चढ़कर आया हूं और आपको गेड़ी पर चलकर दिखाना चाहता हूं। इस मुख्यमंत्री ने कहा कि जरा दिखाओ अपना हुनर। तीरथराम तत्काल उछलकर दोनों गेड़ी पर एक साथ चढ़ गये। उनके इस हुनर को देखकर मुख्यमंत्री बोल पड़े अरे वाह आप तो 60 साल के जवान हैं। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद तीरथराम ने कहा कि आज मिलकर बहुत अच्छा लगा । प्रदेश के मुखिया ने स्वयं संज्ञान लेकर मुझे मिलने बुलाया ये मेरे लिये बहुत बड़ी बात है ।
देखें वीडियो
तीरथराम की गेड़ी
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 28, 2022
जोरा गांव के तीरथराम सिन्हा मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel से मिलने 10 किलोमीटर का सफर करके आये। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उन्हें बुलाया और तीरथराम के हुनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि अरे आप तो 60 साल के जवान हैं।#Hareli #Hareli2022 #MorHareli pic.twitter.com/Y3Sj08uNhN