Indian News : रायपुर | पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम रायपुर में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के 64वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, दयालदास बघेल, विधायक पुरंदर मिश्रा के आगमन के बाद अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया |

इस मौके पर छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से मुख्यमंत्री का गजमाला पहनाकर स्वागत और अभिवादन करते हुए प्रभु श्री राम की प्रतिमा भेंट की गई । इस अवसर पर चैंबर  संरक्षक एवं सलाहकारों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । मंच से प्रस्तावित संविधान संशोधन का पठन किया गया, जिसे आमसभा में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से करतल ध्वनि के साथ पारित किया ।

You cannot copy content of this page