Indian News
Mahasamund News : महासमुंद(Mahasamund) जिले के सरायपाली पुलिस (Saraipali Police)ने थाना क्षेत्र के जंगलबेड़ा (jangalabeda)में लाखों रुपए का तास (जुआ) खेलते हुए 52 पत्ते, 80 हजार के साथ 7 जुआरी रंगेहाथ पकड़े गए है। सभी जुआरियों के खिलाफ सरायपाली पुलिस ने 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि सरायपाली पुलिस को थाना क्षेत्र के जंगलों में छत्तीसगढ़ सहित उड़ीसा प्रांत के कुछ जुआरी जंगलों में लाखों रुपए का दांव लगा कर हार जीत खेल रहे है। मुखबीर की सूचना पर जंगलबेड़ा के जंगलों में जुए का खेल खेला जा रहा है। सरायपाली पुलिस ने जंगल में रेट कर टीकाराम पटेल, रंजनप्रधान, नवीन यादव, सनु भोई, जालंधर चौधरी, विक्रम प्रधान, चंद्रमणि प्रधान को घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया है।