Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के 7 अफसर IPS अवार्ड के लिए हो गये हैं। उमेश चौधरी, मनोज कुमार खेलारी, रविकुमार कुर्रे, चैनदास टंडन और सुरजन राम भगत के अलावे दर्शन सिंह मरावी और झाड़ुराम ठाकुर भी आईपीएस अवार्ड के लिए हो गये हैं। साल 2020 की वैकेंसी से 5 अफसर उमेश चौधरी, मनोज कुमार खिलारी, रवि कुमार कुर्रे, चैनदास टंडन और सुरजन राम भगत IPS अवार्ड हुए हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

वहीं, 2021 की वैकेंसी से दो अफसर दर्शन सिंह मरावी और झाड़ुराम ठाकुर IPS अवार्ड हुए हैं। अब इन अफसरों को बाद मैं IPS बैच अवार्ड किया जायेगा। भारतीय पुलिस सेवा की शर्तों के मुताबिक अब इन अफसरों को 1 साल के लिए प्रोबेशन पीरियड में रहना होगा।

Read More >>>> रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री, CM और विजय शर्मा ने किया स्वागत | Chhattisgarh

You cannot copy content of this page