Indian News : ग्वालियर में एक 7 साल की बच्ची ने GRP (शासकीय रेल पुलिस) को परेशान कर लिया। स्टेशन पर लावारिस मिली इस बच्ची ने दो घंटे तक पुलिस अधिकारियों को अपनी मनोहर कहानियों में उलझाए रखा। कभी मां को रायपुर की बताकर पिता द्वारा ट्रेन में बैठाने की कहानी सुनाई तो कभी नींद में ट्रेन छूटने की।

आखिरकार दो घंटे के बाद बच्ची ने बताया कि वह आगरा की रहने वाली है। बच्ची आगरा से एक दिन पहले लापता हुई थी और ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर झांसी की तरफ जाने वाली ट्रेन में सवार हो रही थी। तभी संदेह होने पर पुलिस ने बच्ची को अपनी निगरानी में ले लिया। परिजन को बुलाकर बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया है।


GRP निरीक्षक बबीता कठेरिया ने बताया कि अग्निवीर भर्ती में जाने वाले ग्वालियर-चंबल अंचल के युवाओं के आने-जाने के दौरान टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। इसी सिलसिले में थाना प्रभारी स्वयं महिला आरक्षक गुरमीत एवं प्रिया श्रीवास्तव द्वारा प्लेटफार्म नंबर एक पर चैकिंग करते हुए जा रही थीं। तभी एक 7 वर्षीय मासूम झांसी जाने वाली ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। अकेली ट्रेन में चढ़ते देख बालिका को ट्रेन से उतारकर अकेले सफर करने का कारण पूछा तो बच्ची ने पुलिस को देख रोते हुए बताया कि मेरे पापा ही मुझे ट्रेन में बैठाकर वापस चले गए हैं।




मामले की गंभीरता को देखते हुए बालिका से पूछताछ कर हकीकत जानना चाही तो यह सात साल की मासूम ने दो घंटे पुलिस को ही गलत जानकारी देती रही। मासूम ने बताया कि मेरी मम्मी रायपुर के पास स्थित ग्राम कंरोदी में रहती है। उनके पास भेजने के लिए ही पापा मुझे ट्रेन में बैठाकर चले गए। टीआई कठेरिया का माथा उस समय ठनका जब पता चला कि ये ट्रेन तो रायपुर जाती ही नहीं है। रात में ही रायपुर कंट्रोल रूम से बालिका के बताए पते अनुसार जानकारी लेना चाही, लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली पता चला कि मासूम द्वारा गलत जानकारी दी गई है। इसके बाद उसने आगरा का पता बताया और कहा कि उसके मां-पिता वहां रहते हैं। वो बिना बताए ट्रेन में सवार होकर चली आई है।


आखिरकार आगरा GRP कैंट से संपर्क कर मासूम द्वारा बताए गए आगरा के पते की जानकारी कराई गई तो मामले की हकीकत बीस मिनट में ही सामने आ गई। पता चला कि मासूम के पिता ने ही बीते रोज उसके घर से गायब होने की गुमशुदगी थाना इतबुद्दोला में दर्ज कराई गई थी। तत्काल ही परिजन को उसके ग्वालियर में होने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही ग्वालियर पहुंचे परिजन को बालिका का उनके सुपुर्द कर दिया।

You cannot copy content of this page