Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार द्वारा शुरू किए गए महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की पात्रता फिर से जांच होगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी की है। जांच में गलत तरीके से योजना का लाभ लेना पाए जाने पर अपात्र हितग्राहियों से राशि की वसूली भी होगी। विभाग ने यह कदम उन शिकायतों के बाद उठाने का निर्णय लिया है जिसमें योजना का लाभ अपात्र महिलाओं के द्वारा लिए जाने की बात सामने आई है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
विभागीय सूत्रों के अनुसार शासकीय सेवा में पदस्थ, सेवानिवृत्त या पेंशन का लाभ ले रहीं बहुत सी महिलाओं ने आवेदन किया और उनमें से कई महिलाएं योजना से लाभान्वित भी हो रही हैं। ऐसे भी मामले आए हैं, जिनमें एक ही आवेदक ने दो- दो आवेदन किए और दोनों ही स्वीकृत हो गए हैं। ऐसी महिलाओं के खाते में दो-दो बार राशि हस्तांरित हो रही है।
Read More>>>>CG में 3 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
70 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे :
योजना के लिए 70.26 लाख आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 70.14 लाख महिलाओं को पात्र माना गया था। 11,771 आवेदन अस्वीकृत हुए थे। पात्र महिलाओं को वर्तमान में प्रत्येक माह में एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं। अब तक चार किश्तों में 2,500 करोड़ से अधिक की राशि जारी हो चुकी है। वहीँ इस समय राज्य पर 83 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा का कर्जा भी है, जो कि राज्य सरकार को चुकाना है अथवा इसका प्रतिमाह ब्याज 500 करोड़ के लगभग भी चुकाया जा रहा है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153