Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई। प्रदेश भर में 3265 नमूनों की जांच में 72 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं 160 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है। इस बीच किसी मरीज की जान नहीं गई। बढ़ते संक्रमण में मामले में एक तरह से यह छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है, प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है ।
प्रदेश में सबसे ज्यादा 18 कोरोना संक्रमित मरीज रायपुर जिले से मिले हैं। इसके बाद कोरिया जिले से 11 मरीज मिले हैं। इसी तरह दुर्ग जिले से 8 मरीजों की पुष्टि हुई है। बलौदा बाजार में 7 मरीज मिले हैं। सरगुजा से 6, धमतरी जिले से 3,बेमेतरा से भी 3 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राजनांदगांव जिले में भी ये आंकड़ा 3 मरीजों का है।
बालोद जिले में 2 मरीज मिले हैं। कांकेर में भी मरीजों की संख्या 2 है। महासमुंद में 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जशपुर जिले में 1, रायगढ़ से 1, सूरजपुर से 1, सुकमा से 1, कबीरधाम जिले से भी 1, गरियाबंद में 1 और कोरबा जिले से भी 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में बीते तीन दिनों में मरीजों की संख्या में कमी जरूर देखी जा रही है लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। बीते महीने कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें को-मॉर्बिडिटी यानि कोरोना के अलावा किसी और गंभीर बीमारी की वजह से हुई है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को अतिरिक्त सतर्कता बरने के लिए कहा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी को-मॉर्बिडिटी की वजह से हो रही मौतों को लेकर चिंता जाहिर की है और स्वास्थ्य विभाग को भी मरीजों की बेहतर देखभाल के निर्देश दिए हैं ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153